झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने रांची में पिछले दिनों हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उपद्रवियों का शहर में पोस्टर लगाना गलत है। दुमका में पत्रकारों के साथ बातचीत में मंत्री आलमगीर ने कहा कि इससे मैं सहमत नहीं हूं। बिना किसी परिणाम तक पहुंचे पोस्टर लगाना जल्दबाजी मैं उठाया गया कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि पोस्टर तो सालों से फरार अपराधियों के लगाए जाते हैं। इस मामले का तो अभी अनुसंधान ही शुरू हुआ है।
10 जून को जो रांची में हुआ वह गलत था
10 जून को राजधानी रांची में हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा की जो हुआ वह गलत हुआ। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। सरकार इस पर गंभीर है और जांच के लिए एसआईटी गठित हो चुकी है। उन्माद फैलाने में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। मैं रांची से बाहर था। एक दो दिन में रांची पहुंच कर इस मामले में संज्ञान लूंगा।