Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

माहभर चलने वाला श्रावणी मेला शुरू, मंत्री मिथिलेश ठाकुर और दीपिका पांडेय ने किया उद्घाटन

माहभर चलने वाला श्रावणी मेला शुरू, मंत्री मिथिलेश ठाकुर और दीपिका पांडेय ने किया उद्घाटन

Share this:

Ranchi news/Deoghar news : झारखंड के धार्मिक नगर देवघर में राजकीय श्रावणी मेला 2024 का समारोहपूर्वक विधिवत उद्घाटन हुआ। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने संयुक्त रूप से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को राजकीय श्रावणी मेला 2024 का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में नेताओं, अधिकारियों और स्थानीय गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस दौरान ‘बोल बम‘ व ‘हर-हर महादेव‘ की आध्यात्मिक फुहार ने समारोह में चार चांद लगा दिये।

देवघर में बनेगा बाबा बैद्यनाथ कॉरिडोर : मिथिलेश

इस अवसर पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने अन्य धार्मिक जगह की तरह बाबा बैद्यनाथ में भी कॉरिडोर बनाने की योजना बनायी है। उन्होंने कहा कि पावन व पवित्र श्रावणी मेला का शुभारम्भ आज से हो गया। झारखंड सरकार ने पर्यटन विभाग के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। सरकार चाहती है कि अन्य धार्मिक जगह की तरह बाबा बैद्यनाथ धाम में भी कॉरिडोर बने। इस दौरान उन्होंने देवघर वासियों से कॉरिडोर बनाने में सहयोग करने की अपील की है। मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जायेगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को हर सम्भव सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के साथ-साथ सभी अपनी जिम्मेदारियों को समझें। आइये, कदम से कदम मिला कर चलें और अपने पुनीत कर्तव्य का पालन करें। देवघर अपने भव्य स्वरूप के साथ बाबाधाम आनेवाले सभी कांवरियों के अभिनन्दन के लिए तैयार है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या दोगुनी होने सम्भावना है। ऐसे में सभी मिल कर मेले का आयोजन करें, ताकि यहां आनेवाले श्रद्धालु एक सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।

कांवड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध हो : दीपिका 

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि श्रावणी मेला राज्य ही नहीं, देश में एक विशिष्ठ पहचान रखता है। हम सभी का उद्देश्य है कि देवघर आनेवाले कांवड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध हो। साथ ही, उनको सरलतापूर्वक जलार्पण कराया जाये। कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। दीपिका पांडे ने मेले में तैनात अधिकारियों और जवानों को कांवड़ियों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।

11 वैदिक पुरोहितों ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा की

इस अवसर पर विधायक नारायण दास ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि राजकीय श्रावणी मेले में बाबाधाम आनेवाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले, यह हम सभी की कामना है। इससे पूर्व 11 वैदिक पुरोहितों ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा की। इसके बाद दुम्मा कांवड़िया पथ श्रावणी मेला का विधिवत शुभारम्भ हो गया। डीसी विशाल सागर ने प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध करायी गयीं सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय श्रावणी मेला के दौरान वीआईपी, वीवीआईपी और आउट आफ टर्म दर्शन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। उल्लेखनीय है कि श्रावणी मेले की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है, जो 19 अगस्त तक चलेगा। खास बात यह है कि इस बार के सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। ज्योतिष के दृष्टिकोण से यह काफी शुभ माना जाता है। देवघर में श्रावणी मेले को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शनिवार को खुद पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा की। उन्होंने प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

स्पर्श-पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु

बाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्पर्श-पूजा के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। सोमवार से बाबा मंदिर में आम भक्तों के लिए स्पर्श पूजा बंद हो जायेगी और पूरे सावनभर बाबा मंदिर में कांवड़िये अरघा से जलार्पण करेंगे। मंदिर परिसर को फूलों से सजा दिया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गये हैं। बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गयी है। बीमार, बुजुर्ग के लिए बाह्य जलार्पण की भी व्यवस्था की गयी है।

Share this: