Jharkhand Update News, Chaibasa, MNREGA Scam Will Be Inquired By ED : एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने एंटी करप्शन ब्यूरो यानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से चाईबासा में हुए 28 करोड़ के मनरेगा घोटाला को लेकर रिपोर्ट मांगी है। ईडी ने हाई कोर्ट के उस आदेश के बाद यह जानकारी मांगी है जिसके तहत हाईकोर्ट ने मंगलवार को मनरेगा घोटाले में ईडी से जांच कराने का निर्देश दिया था। ईडी के अधिकारियों ने एसीबी को पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी है।
ईड ने क्या लिखा है पत्र में
ईडी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि मनरेगा घोटाले से जुड़े मामले में दर्ज प्राथमिकी की प्रति, केस में आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में दर्ज चार्जशीट और केस के अनुसंधान से संबंधित पूरी रिपोर्ट दें। मनरेगा घोटाला में पुलिस ने कुल 14 प्राथमिकी दर्ज की थी और इस पर जांच शुरू की थी। यह घोटाला वित्तीय वर्ष 2008-09, 2009-10, 2010-11 के दौरान किया गया था। इस मामले की जांच के लिए तत्कालीन सरकार के निर्देश पर एसीबी को सौंपा गया था। 2015 में एसीबी ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान एसीबी के सामने कई तथ्य सामने आए, जिससे पता चला कि यह घोटाला बड़े स्तर पर हुआ है।
बगैर काम की राशि का पेमेंट
एसीबी ने जांच में अबत क पाया कि बगैर काम किए पैसे का भुगतान कर दिया गया। इसमें काफी गड़बड़ी है। श्चिमी सिंहभूम के सोनुआ, गोइलकेरा, आनंदपुर, मनोहरपुर प्रखंड में एसीबी ने कई ऐसे जगहों का दौरा किया जहां के काम दिखाकर पैसे की निकासी की गयी थी। बिना सड़क और कुआं तथा अन्य कार्य कराये ही योजना मद में राशि की निकासी कर ली गयी। अब इस मामले की जांच ईडी आगे करेगी।