Dhanbad news : पुलिस लाइन स्थित पुलिस केंद्र में सोमवार को आगामी रामनवमी और आम लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिला पुलिस के द्वारा अनियंत्रित भीड़ को रोकने के लिए या मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। रामनवमी पर्व के दिन जिले में अधिकांश मंदिरों से जूलूस निकलता है। रामनवमी के जुलूस में शामिल भीड़ के द्वारा हथियार भांजा जाता है, जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यह मॉक ड्रिल अभ्यास किया। यह मॉक ड्रिल अभ्यास एसएसपी एचपी जनार्दन्न के निर्देश पर किया गया।
डीवाईएसपी मुख्याला 1 एस कामती ने बताया की आगामी रामनवमी पर्व है जहा किसी भी विशेष परिस्थिति और संकट उत्पन होने पर पुलिस किस प्रकार उस पर नियंत्रण करती है उसी को लेकर यह मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया।आगे उन्होंने बताया की जिला पुलिस के द्वारा शांति समिति की बैठक सभी थाने में की गई ताकि यह रामनवमी पर्व शांति, भाईचारे और शांत महोल में खुशी खुशी मनाएं।