Jharkhand Update News, Ranchi, Monsoon Mood Changed, Better & Heavy Rain In Some Parts : झारखंड में एक बार फिर 23 अगस्त से झारखंड का मूड एक्टिव हो गया है आने वाले चार दिनों में जगह-जगह अच्छी बारिश होने की संभावना रांची मौसम विभाग ने जताई है। मानसून के टर्फ का असर झारखंड में दिख रहा है। झारखंड के उत्तर पूर्वी भाग में मौसम का असर साफ नजर आ रहा है। 23 और 24 अगस्त को राज्य के सभी स्थानों में हल्के और मध्यम दर्जे के बारिश होने की संभावना है। आज राज्य के उत्तर पूर्वी इलाके में भारी बारिश हो सकती है, जबकि राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश
24 अगस्त को राज्य के पूर्वी भाग संताल कोल्हान सहित कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। आने वाले तीन से चार दिनों में बारिश की अच्छी संभावना है। इसी तरह 25 अगस्त को भी राज्य में बारिश हो सकती है। 26 अगस्त से स्थिति एक बार फिर सामान्य हो सकती है। मौसम विभाग ने 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जाहिर करते हुए अलर्ट जारी किया है। संताल और राज्य के उत्तर पूर्वी इलाके में वज्रपात की संभावना जाहिर की है।
वज्रपात को लेकर अलर्ट, राज्य में अभी 38% कम बारिश
वज्रपात के समय पेड़ और बिजली के पोल के नीचे ना रहने की अपील की गई है। राज्य में अभी भी 38 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 27 अगस्त को राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश की संभावना जाहिर की गयी है। मौसम विभाग ने 23 से 25 अगस्त तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य की राजधानी रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।