Jharkhand Update News, Ranchi, Monsoon Mood Now Active, Rain Will On In Coming 7 days : दूसरे चरण में अगस्त के प्रारंभ में झारखंड में मानसून की सक्रियता का मिजाज बदला है। रांची मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन और लोकल सिस्टम मजबूत होने के कारण अगले 1 सप्ताह तक रांची समेत राज्य के अनेक हिस्सों में लगातार बारिश की संभावना है। इसका असर यह होगा कि अभी बारिश के बाद बन रही उमस की स्थिति खत्म होगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी।
पिछले 24 घंटे की बारिश
पिछले 24 घंटे में राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की सूचना है। कहीं-कहीं भारी और बहुत भारी बारिश हुई। एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा 212.4 मीमी पाकरटंड सिमडेगा में दर्ज किया गया। उम्मीद की जा रही है कि झारखंड में मानसून सक्रिय रहने से बारिश की कमी दूर हो जाएगी।
अब तक झारखंड में कितनी बारिश
एक जून से एक अगस्त तक 291.3 मिमी ही बारिश हुई है। इस समय सामान्य बारिश रिकॉर्ड 517 मिमी है। झारखंड के 24 जिलों में चतरा जिला में सबसे कम बारिश हुई है। यहां अब भी 70 प्रतिशत बारिश कम हुई है। जबकि, सबसे अधिक बारिश साहिबगंज में हुई है। वह भी सामान्य से कम ही है। साहिबगंज में सामान्य से 10 प्रतिशत कम बारिश हुई है।