Jharkhand Update News, Ranchi, Now Monsoon Mood Again Changed, Possibility Of Rain 17 September : मानसून झारखंड में कुछ-कुछ रोज नया अपना रंग रूप बदल रहा है कभी खूब गर्मी की स्थिति तो इसी बीच बारिश की बूंदाबांदी। जमकर बारिश कहीं नहीं। रांची मौसम विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार 14 से 17 सितंबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
आज से 16 सितंबर तक येलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से 14 सितंबर से लेकर 16 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई हिस्सों में इस दौरान वज्रपात की संभावना जाहिर की गयी है। राज्य के कई हिस्सों में लोगों से अलर्ट रहने की अपील की गयी है। 17 सितंबर के बाद से किसी तरह का अलर्ट नहीं है, लेकिन तब तक लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी है। आज जिन इलाकों में बारिश की संभावना है उनमें रांची, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा, गुमला के अलावा पश्चिम सिंहभूम और अन्य कई जिलों में बारिश की संभावना है।