Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Monsoon Fresh Mood : झारखंड में मौसम कूल-कूल, मगर फिर बढ़ सकती है गर्मी, छितरा रहा मानसून

Monsoon Fresh Mood : झारखंड में मौसम कूल-कूल, मगर फिर बढ़ सकती है गर्मी, छितरा रहा मानसून

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Monsoon Fresh Mood, Scattering : बेशक मानसून की बारिश ने झारखंड के मौसम को कूल-कूल कर दिया है, मगर जितनी बारिश होनी चाहिए, अभी उतनी नहीं हो रही है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, गर्मी फिर बढ़ सकती है। इस बीच मानसून के बादल तितर-बितर हो रहे हैं, इसलिए बारिश कम हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार काे कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है। कहीं-कहीं वज्रपात भी देखने काे मिल सकता है। 1 जुलाई तक मानसूनी बादल छिटपुट अंदाज में बारिश कराते रहेंगे। 

एक से 27 जून तक इतनी बारिश

माैसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से 27 जून की दोपहर तक धनबाद जिले में 44.9 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जाे इस अवधि के सामान्य वर्षापात 178.35 एमएम से 75 एमएम कम है। 25 जून से पहले तक 94 प्रतिशत कम बारिश धनबाद जिले में रिकाॅर्ड की गई थी। इस तरह तीन दिनाें में रुक-रुक कर हुई बारिश से 19 एमएम की भरपाई हुई है।

1 जुलाई से यू टर्न ले सकता है मौसम

धनबाद में मंगलवार काे अधिकतम 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आर्द्रता अधिकतम 84 और न्यूनतम 64 प्रतिशत रिकाॅर्ड किया गया। 29 जून से तापमान फिर चढ़ने का अनुमान है, जिससे थाेड़ी ऊमस का भी एहसास हाेगा। जुलाई महीने की पहली तारीख से दिन में एक बार फिर से गर्मी और रात में ऊमस महसूस हाे सकती है।

Share this: