Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Monsoon Mood : झारखंड में अगले 5 दिन होगी बारिश, वज्रपात का अलर्ट

Monsoon Mood : झारखंड में अगले 5 दिन होगी बारिश, वज्रपात का अलर्ट

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Monsoon Mood Lightly Active : झारखंड में मानसून का अभी सक्रिय मिजाज दिख रहा है। पिछले दो-तीन दिनों में ठीक-ठाक बारिश हुई है। रांची मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक बारिश होगी।  पिछले 24 घंटे में राज्य के करीब-करीब सभी स्थानों पर बारिश हुई है। चंदवारा (कोडरमा) में सबसे अधिक 61 मिमी बारिश हुई है। रांची में 10 मिमी बारिश हुई। 

आज और कल कहीं-कहीं भारी बारिश

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा, बताया कि निम्न दबाव का असर अब कम हो रहा है जिसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा। सात और आठ सितंबर को दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है। सात और आठ को वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जहां बारिश लगातार नहीं हो रही है, वहां वज्रपात की पूरी संभावना है। वज्रपात के वक्त सुरक्षित स्थान पर पनाह लें। राज्य के कई हिस्सों में अभी बारिश हो रही है।

झारखंड के 17 जिलों में कम बारिश

अब तक जो मानसून का वर्षापात है 540 मिमी बारिश हुई है। तीन जिले जिनमें गोड्डा, साहिबगंज औऱ सिमडेगा में अच्छी बारिश हुई है। 17 जिलों में कम बारिश हुई है। फिलहाल बंगाल की खाड़ी में जो निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। अब वह कमजोर हो रहा है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, जिसका असर झारखंड में देखा जा रहा है।

Share this: