Jharkhand Update News, Ranchi, Slow Monsoon Mood, Again Active After 4 July : रांची के मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल झारखंड में मानसून सुषुप्ता अवस्था में चला गया है। अब 6 जुलाई के बाद फिर अपने पहले के रंग में लौटेगा। हां, राजधानी समेत राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश होती रह सकती है।
इस साल 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू हाे रहा है। आषाढ़ की बेरुखी के बाद लाेग सावन में अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए हैं। अन्नदाता किसानाें काे उम्मीद है कि अच्छी बारिश हाेगी, ताे खेताें में धनरोपनी हाे पाएगी। पिछले साल कम बारिश की वजह से धनराेपनी औसत के मुकाबले महज 7-8% हुई थी। मानसून मेहरबान हुआ, ताे इस साल कुछ भरपाई हाे सकेगी। वन विभाग भी पाैधराेपण शुरू करने के लिए अच्छी बारिश हाेने का इंतजार कर रहा है।
6 से 15 जुलाई तक अच्छी बारिश
मौसम विज्ञान की मानें तो झारखंड 6 से 15 जुलाई के बीच अच्छी बारिश की संभावना है। पूरे झारखंड में सामान्य बारिश का कोटा 318.7 मिलीमीटर पूरा हो जाएगा। रांची में यह आंकड़ा 324.1 मिली मीटर होने की संभावना है।
कल कहीं-कहीं होगी भारी बारिश
आंकड़ों पर गौर करें तो पूरे राज्य में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जून 15 एमएम बारिश अधिक हुई है फिर भी यह 43% कम है। जून में राज्य के 15 जिलों में अधिक बारिश हुई है जबकि 9 जिलों में तुलनात्मक रूप से कम। इस बीच मौसम विभाग ने झारखंड में धनबाद, दुमका, देवघर और गिरिडीह में भारी बारिश की भी चेतावनी दी है।