Jharkhand Update News, Ranchi, Slow Monsoon Mood, Again Active After 4 July : रांची के मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल झारखंड में मानसून सुषुप्ता अवस्था में आ गया है। अब 6 जुलाई के बाद फिर अपने पहले के रंग में लौटेगा। हां, राजधानी समेत राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश होती रह सकती है।
6 से 15 जुलाई तक अच्छी बारिश
मौसम विज्ञान की मानें तो झारखंड 6 से 15 जुलाई के बीच अच्छी बारिश की संभावना है। पूरे झारखंड में सामान्य बारिश का कोटा 318.7 मिलीमीटर पूरा हो जाएगा। रांची में यह आंकड़ा 324.1 मिली मीटर होने की संभावना है।
कल कहीं-कहीं होगी भारी बारिश
आंकड़ों पर गौर करें तो पूरे राज्य में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जून 15 एमएम बारिश अधिक हुई है फिर भी यह 43% कम है। जून में राज्य के 15 जिलों में अधिक बारिश हुई है जबकि 9 जिलों में तुलनात्मक रूप से कम। इस बीच मौसम विभाग ने झारखंड में धनबाद, दुमका, देवघर और गिरिडीह में भारी बारिश की चेतावनी दी है।