Jharkhand Update News, Ranchi, Monsoon Update, Not More Active : अभी भी झारखंड में मानसून पूरी तरह फिर एक्टिव नहीं हुआ है। उम्मीद जताई जा रही थी कि 9 से 11 जुलाई के बीच अच्छी बारिश होगी। कहीं तेज, कहीं हल्की। रांची के मौसम विभाग के अनुसार, 13 जुलाई तक राज्य राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होती रहेगी।
9 जुलाई तक के लिए येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 9 जुलाई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जिलों में बादल छाये रहने की संभावना। 10 और 11 जुलाई को राज्य में लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी। 12 और 13 जुलाई को भी राज्य में लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है। अभी भी पहले राउंड में मानसून के एक्टिव होने के दौरान कहीं पर भी उतनी बारिश नहीं हुई है, जितनी होनी चाहिए। दूसरी बार एक्टिव होने पर बारिश की मात्रा बढ़ेगी तो यह किसानी के लिए ज्यादा उपयोगी होगी।