Jharkhand Update News, Ranchi, Monsoon Update, Very Less Active Now : झारखंड में अब तक यानी 10 जुलाई तक मानसून फिर से ठीक से एक्टिव नहीं हुआ है। मौसम विज्ञान विभाग, रांची के अनुमान कभी सही दिख रहे हैं, तो कभी गलत। फिर भी इसी अनुमान के बीच ऐसा बताया जा रहा है कि अभी 15 जुलाई के पहले तेज बारिश होने की संभावना कम दिख रही है। हां, 10 से 13 जुलाई के बीच कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश रुक-रुक कर होती रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक रांची समेत राज्य के बड़े हिस्से में बादल छाए रहेंगे। वहीं, 11 और 12 जुलाई को संथाल परगना में भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है।
रांची में सामान्य से 45% कम बारिश
अब तक का हिसाब किताब देखें तो रांची में अभी तक सामान्य से लगभग 45% कम बारिश हुई है। 9 जुलाई को 284 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन हुई मात्र 157 एमएम। 15 जुलाई तक ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा जिसके कारण तेज बारिश हो सके। 15 जुलाई तक रांची में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है।
12 जुलाई को कहीं-कहीं अच्छी बारिश
12 जुलाई को देवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है। रांची मौसम केंद्र की ओर से खेतिहर किसानों और शहरी इलाकों में मौसम के प्रभाव के साथ परामर्श भी जारी किया गया है। बारिश की वजह से खेती और बागवानी वाली फसलों और पौधरोपण को मामूली नुकसान हो सकता है।