Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Monsoon Update Mood : झारखंड में अब तक ठीक से सक्रिय नहीं हुआ मानसून, नहीं हो रही अपेक्षित बारिश

Monsoon Update Mood : झारखंड में अब तक ठीक से सक्रिय नहीं हुआ मानसून, नहीं हो रही अपेक्षित बारिश

Share this:

Jharkhand Update News, Ranch, Monsoon Update Mood, Not Much Active In 2nd Phase : पहले चरण में मानसून आने में विलंब किया, मगर आया तो ठीक-ठाक बारिश हुई। फिर असर कम हो गया और अब तक इसी तरह की स्थिति बनी हुई है। दोबारा मानसून ठीक से सक्रिय नहीं होने के कारण अपेक्षित बारिश नहीं हो पा रही है। 

कल तक पड़ सकता है बंगाल की खाड़ी में बने सरकुलेशन का असर

 बारिश कम होने के कारण कई जिलों में परेशानी बढ़ी है। बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बन रहा है। इसका असर 20 जुलाई तक दिख सकता है। पिछले 24 घंटे में झारखंड के कई हिस्सों में रुक- रुक कर बारिश हुई है।

किसानों को सता रहे खेती की चिंता

खूंटी जिले में भी कम बारिश से किसान परेशान हैं। किसानों को खेती की चिंता सता रही है। आंकड़ों बता रहे हैं कि 17 जुलाई तक औसतन 334 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस वर्ष अब तक महज 57.4 मिमी ही बारिश हुई। जिला के खूंटी में अब तक 91.6 मिमी, मुरहू में 67.4, कर्रा में 34.4, तोरपा में 48.4, रनिया में 24.2, अड़की में 78.6 मिमी ही बारिश दर्ज की गयी है। कम बारिश का सीधा असर किसान और खेतों पर पड़ा है धान की खेती पर इसका असर देखा जा रहा है।

मौसम सामान्य रहने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, चार-पांच दिनों तक झारखंड में मौसम का मिजाज सामान्य रहने के आसार हैं। मॉनसून बहुत अधिक सक्रिय नहीं होगा। इस कारण राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार 24 जुलाई तक राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में राज्य कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। सबसे अधिक करीब 23 मिमी के आसपास बारिश संताल परगना के करमाटांड़ में दर्ज की गई।

Share this: