Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंड में 30 जून तक सक्रिय होगा मानूसन

झारखंड में 30 जून तक सक्रिय होगा मानूसन

Share this:

Ranchi news, Jharkhand weather report : राज्य में 30 जून तक पूरे झारखंड में मॉनसून के बादल छाने और बारिश होने की उम्मीद है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना है। वहीं, एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल होते हुए झारखंड व बिहार की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ हफ्ते से कमजोर पड़ा मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है।

एक-दो दिन में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो जायेगा

रांची स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनन्द ने शुक्रवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी में हलचल होने और साइक्लोनिक सकुर्लेशन के तेजी से बढ़ने के कारण अगले एक-दो दिन में झारखंड में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो जायेगा। बारिश होने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

कई जिलों में वज्रपात होने की आशंका

मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में वज्रपात होने की आशंका जतायी है। इससे जानमाल की क्षति हो सकती है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गयी है। अभिषेक आनंद ने लोगों को बारिश के समय व बादल गरजने के समय खेतों में, पेड़ व बिजली खंभों के नीचे नहीं रहने का आग्रह किया है। वज्रपात व बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूरे राज्य में एक जुलाई तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

Share this: