Ranchi Jharkhand political news : गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटने से 141 लोगों की मौत के लिए गुजरात सरकार जिम्मेवार है । उक्त बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता व झारखंड राज्य सचिव महेन्द्र पाठक ने बयान जारी कर कहा कि उक्त पुल का दोबारा मरम्मत कार्य किया गया था। पुल बनाने की जवाबदेही घड़ी बनानेवाली कम्पनी को दी गयी। किसके इशारे पर, किसकी पैरवी पर झूला पुल मरम्मत की जवाबदेही दी गयी, यह जांच का विषय है। जब उसकी कैपेसिटी उतनी नहीं थी, फिर 500 से अधिक लोग उस पुल पर कैसे चढ़े? कैसे इजाजत दी गयी, यह भी जांच का विषय है। इसीलिए कम्युनिस्ट पार्टी मांग करती है कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की कमेटी बना कर घटना की जांच की जाये और दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाये।
गुजरात सरकार की लापरवाही से हुआ हादसा
400 से अधिक लोगों के लोड होने के कारण पुल धंस गया और 141 लोगों की मौत हो गयी। सैकड़ों लोग घायल हैं और कई लोग लापता हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता है गुजरात में किस तरह से सरकारी लापरवाही बरती जा रही है। वहां पर सुशासन का ढोंग रचनेवाले गुजरात विकास मॉडल का प्रचार-प्रसार करनेवाले की बोलती बंद हो चुकी है। उस घटना के जिम्मेवार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करना चाहिए।
मृतकों के आश्रित को 50 लाख मुआवजा देने की मांग
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मांग करती है कि मृतक के परिवारों को 50 लाख रुपये का मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य की नौकरी, घायलों को राहत के लिए पांच लाख का मुआवजा दिया जाये। दोनों नेताओं ने कहा कि पूरे देश के अंदर झूठ का प्रचार गुजरात के विकास मॉडल को भारतीय जनता पार्टी बंद करे, क्योंकि अब गुजरात के विकास की पोल खुल चुकी है । दर्जनों लोगों की जान लेकर भारतीय जनता पार्टी ढिंढोरा पीट रही है। ऐसी सरकार को गुजरात की जनता सहित पूरे देश की जनता आनेवाले दिन में सबक सिखाये। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी घटना में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। उक्त आशय की जानकारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य परिषद के कार्यालय सचिव अजय कुमार सिंह ने दी।