Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ रुपये से अधिक हो चुके हैं बरामद, छापेमारी जारी 

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ रुपये से अधिक हो चुके हैं बरामद, छापेमारी जारी 

Share this:

Congress MP Dhiraj sahu, income tax raid, Odisha news, More than Rs 300 crore have been recovered, Jharkhand top news, new Delhi, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi  latest Hindi news, Ranchi Top news : कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है। अब तक 300 करोड़ रुपये से अधिक बरामद किये जा चुके हैं। छापेमारी में कई अलमारियां नोटों से भरी पायी गयींं। अलमारियों में रखे नोटों का फोटो सामने आया है। सभी नोट 500, 200, 100 और 50 के हैं, लेकिन इनमें एक भी 2000 का नोट नहीं दिखा। नोटों को गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी हैं। नोटों की संख्या का अंदाजा इतने से ही लगाया जा सकता है कि उन्हें गिनने के क्रम में कुछ मशीनें खराब भी हो गयीं। 

बरामद रकम का बढ़ सकता है आंकड़ा

2000 रुपये के नोट अब प्रचलन से बाहर हो चुके हैं और इन्हें बदलने की अवधि आठ अक्टूबर तक ही थी। जानकारी के अनुसार, 300 करोड़ से अधिक रुपये की गिनती पूरी हो चुकी है। लेकिन इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है। आईटी की टीम ने धीरज साहू से सम्बन्धित कम्पनियों के झारखंड- ओड़िशा और बंगाल के 10 स्थानों पर छापेमारी की। आईटी की टीम ने मशीनों का उपयोग करके नोटों की गिनती की और 157 बैगों में भर कर उन्हें एक ट्रक पर लोड कर बैंक में पहुंचाया गया। आईटी की 40 सदस्यों की टीम ने बुधवार की सुबह से ही ओड़िशा के बौध, बोलांगीर, रायगढ़ा और संबलपुर, झारखंड के रांची-लोहरदगा और कोलकाता में समूह में छापेमारी की। आईटी ने कम्पनी के कई खातों को फ्रीज कर दिया है। इस मुद्दे में आयकर विभाग के अधिकारी कम्पनी के प्रबंधन स्तर से आय के स्रोतों और इतनी बड़ी मात्रा में नकदी जमा करने के संदर्भ में पूछताछ कर सकते हैं।

आयकर विभाग की टीम ने ओड़िशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमार कार्रवाई की। इस रेड में कम्पनी से जुड़े ठिकानों छापे में मिले कैश का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार सुबह तक ही आयकर विभाग की टीम ने 50 करोड़ रुपये बरामद कर लिये थे।  

सभी भ्रष्टाचारी एक-एक करके जायेंगे जेल : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में करोड़ों रुपये मिलने पर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी पार्टी है। सभी भ्रष्टाचारी एक-एक करके जेल जायेंगे। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूरे विश्व में सबसे भ्रष्टाचारी गांधी परिवार है। जनता के पैसे से कांग्रेस अपनी जेब भर रही है। सब भ्रष्टाचारी एक-एक करके जेल जायेंगे। उन्हें पाई-पाई लौटानी पड़ेगी। भाटिया ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन आईएनडीआईए लूट का गठबंधन है। यह गठबंधन दीमक की तरह हमारे देश को, नागरिक के अधिकारों को खा रहा है। आईएनडीआई के सभी घटक दल भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। उन्होंने पूछा कि विपक्ष को इस छापे में मिल रहे नकदी के बारे में बताना चाहिए, लेकिन इस पर सोनिया गांधी भी चुप हैं। राहुल गांधी की याददाश्त चली गयी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने भी अभी तक कोई एक्शन क्यों नहीं लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ चुनाव में महादेव ऐप का मामला उठाया था। छत्तीसगढ़ में जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर मुहर लगायी।

Share this: