होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Motihari : स्कूली बच्चों के बीच एफएलएन किट और बैग का वितरण

1000549824

Share this:

Sugauli, motihari news :  प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेलवतियां हिंदी में एफएलएन किट एवं बैग का वितरण किया गया। छठी, सातवीं एवं आठवीं कक्षाओं के लिए पाठ्य सामग्री में दो हिन्दी की कांपी, पांच पेन का बंडल, एक स्केल, ड्राइंग पेज, एक राइटिंग किताब, एक डिक्शनरी किताब, एक स्ट्रोमैन बॉक्स आदि वितरित किए गए।  शिक्षकों ने बच्चों को सरकार की ओर से दी गई समग्रियों के बारे में जानकारी भी दी। वहीं प्रतिदिन बैग के साथ स्कूल आने को भी कहा गया। प्रधानाध्यापक रामबालक माझी ने बताया कि विद्यालय में स्कूल बैग के साथ एफएलएन किट का वितरण किया जा रहा। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार बच्चों के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में 1 से 8 तक कक्षा में कुल 912 छात्र-छात्राएं हैं। पहली पाली में कक्षा 1, 2, 3 का वितरण हो चुका है। वहीं कक्षा छठी, सातवीं व आठवीं में कुल 558 विद्यार्थी नामांकित हैं। मंगलवार को 558 छात्र-छात्राएं के बीच एफएलएन किट व बैग का वितरण किया गया है। मौके पर प्रधानाध्यापक रामबालक माझी, शिक्षक मोहम्मद आबिद हुसैन, फिरोज आलम, मोहम्मद सफीकुल्लाह, मोहम्मद मुगले आज़म, मोहम्मद साजिद, राजकिशोर पासवान, शिक्षिका शमीमा खातून, रेणु देवी, शहनाज बेगम आदि मौजूद थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates