होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Motihari : 0 से 06 वर्ष तक के बच्चों के भाषाई ज्ञान बढ़ाने में सहायक होगा ‘पोषण ट्रैकर’ ऐप, जानिए कैसे करता है काम

68627cb3 cb33 4993 a127 a3d66bff99bb

Share this:

Patahi, motihari news: प्रखंड मुख्यालय स्थित  बाल विकास परियोजना, कार्यालय कक्ष में सीडीपीओ सदानंद दास की अध्यक्षता में पोषण ट्रैकर ऐप को लेकर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें खेल-खेल विधि के माध्यम से बच्चों में भाषा के विकास कैसे हो सकता है, इसकी जानकारी दी गई। बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से 0 से 06 वर्ष तक के बच्चों में भाषा का विकास किया गया है। 

8 प्रकार की सिखाई जाती है भाषा

इस ऐप में कुल 8 प्रकार की भाषा सिखाई जाती है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, उड़िया, कन्नड़ व तेलगु भाषा शामिल है। साथ ही हर भाषा में 1000 से भी ज्यादा कहानियां उपलब्ध है और उसमें चार स्तर में क्रमशः अक्षर ज्ञान, शब्द ज्ञान, वाक्य ज्ञान और कहानी शामिल है। इस ऐप का निर्माण शिक्षा प्रक्षेत्र में बच्चों की बुनियाद साक्षरता ज्ञान को बढ़ाने को निपुण भारत मिशन अंतर्गत इस एप का निर्माण किया गया है। लोग अपने बच्चों के बीच इस ऐप का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। 

सेविकाओं की रोक दिया जाएगी मानदेय 

इस एप से बच्चों के  भाषा में सुधार होने की उम्मीद है। 0 से 06 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के भाषा विकास के लिए इस एप का उपयोग किया जाना चाहिए। पोषण ट्रैक्टर पर मोबाइल सत्यापन एवं पारिवारिक सर्वे ग्रोथ मॉनिटरिंग 100% पूरा करें, नहीं तो उन सेविका के मानदेय रोक दी जाएगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates