Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा देने के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर से सांसद रहे अजय निषाद कांग्रेस में शामिल हो गये। मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें पटका पहना कर स्वागत किया। निषाद ने मंगलवार की सुबह ही भाजपा से इस्तीफा दिया था और दोपहर को कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
इस मौके पर कांग्रेस के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रकाश मोहन और बिहार के औरंगाबाद से विधायक आनंद शंकर सिंह और करहगर से विधायक संतोष मौजूद रहे।
अजय निषाद को इस बार मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने टिकट नहीं दिया, जिससे वह नाराज चल रहे थे। अभी महा-गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के पास ही है। अजय निषाद कांग्रेस के टिकट पर महा-गठबंधन से मुजफ्फरपुर से प्रत्याशी हो सकते हैं।
अजय निषाद 2014 से लगातार मुजफ्फरपुर के सांसद बने हुए हैं। 2014 में उन्होंने कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को करीब दो लाख 22 हजार वोट से हराया था।