Dhanbad news : धनबाद के खरखरी स्थित आजसू पार्टी के आवासीय कार्यालय में रविवार की शाम गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया।इस मौके पर श्री चौधरी ने अपने कार्यकाल में किये गए कार्यो की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में वैसे वैसे कार्य किये गए हैं,जो पिछले 15 वर्षों में नही किये गए थे।
13 मार्च को तोपचाची में चुनाव को लेकर समीक्षा करेंगे
उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर अपनी व केंद्र सरकार के कार्यो की उपलब्धियों से अवगत कराने के लिये कहा।उन्होंने कहा कि इसी समीक्षा के तहत आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो आगामी 13 मार्च को तोपचाची में कार्यकर्ता सम्मेलन में चुनाव को लेकर समीक्षा करेंगे।उसी दिन अपने पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।उन्होंने कहा कि झारखंड भ्रष्टाचार में चरम सीमा पर है। जिसका प्रमाण अबुआ आवास योजना है।योजना में सुखी संपन्न लोगो का नाम दर्ज है।राज्य में कोयला,पत्थर,बालू व जमीन की लूट मची हुई है।इस दौरान सांसद श्री चौधरी ने धनबाद के अधिवक्ता प्रीतम वर्मा उर्फ बंटी लाला को विधिवत आजसू पार्टी का पट्टा पहना कर एवं पुष्प गुच्छ देकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया गया।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर जिला अध्यक्ष मंटू महतो,सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी,केन्द्रीय सदस्य मनीष सिंह,प्रखंड अध्यक्ष राकेश गयाली,प्रमोद चौरसिया,कुन्दन रजक,आशीष तिवारी,अमरेंद्र पासवान,प्रखंड सचिव प्रेम कुमार तिवारी,नरेश महतो,सुमन पाण्डेय,शिवा प्रसाद,नवनीत गुप्ता,उषा कुमारी,टिकू महतो,किशोर नापीत,धनंजय सिंह,जितन नापीत,ओम पाण्डेय,गोल्डन तिवारी, शेख बदरु, शेख शहीद,विष्णु नापीत, सुरेंद्र यादव,मनोज पाण्डेय, रोहित ठाकुर, सेमंत गयाली, सचिन ग्याली आदि शामिल थे।