Jharkhand news, Ranchi news, Jharkhand top news, Ranchi top news, Jharkhand update, Ranchi update : हजारीबाग सांसद सह अध्यक्ष वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा हजारीबाग लोकसभा वासियों के साथ हर सुख-दुख में खड़े रहते हैं। क्षेत्र का कोई नागरिक चाहे देश में हो या विदेश में, वह उसकी सहायता करते हैं। ज्ञात हो कि सऊदी अरब में हजारीबाग के 25 मजदूरों समेत गिरिडीह जिले के 16 और बोकारो जिले के 04 मजदूर फंसे हुए हैं। यह सभी वहां रोजगार की तलाश में गये थे। हजारीबाग के मजदूरों के परिवारों ने जयंत सिन्हा से उन्हें भारत वापस लाने हेतु मदद मांगी। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से आग्रह किया है और विदेश मंत्रालय से लगातार चर्चा कर रहे हैं।
2023 में सऊदी अरब गये थे मजदूर
सांसद जयंत सिन्हा ने विदेश मंत्री से कहा कि हमें यह जानकारी दी गयी है कि इन सभी मजदूरों को एजेंट द्वारा सऊदी अरब के अल-हरिक शहर में कम्पनी में काम करने के लिए मई, 2023 में भेजा गया था। ये सभी मजदूर वहां फंस चुके हैं, इनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है और पिछले 05 महीने से उन्हें वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। इनको दिन में मात्र एक समय ही भोजन दिया जाता है। ये सभी भारत वापस आना चाहते हैं, लेकिन पासपोर्ट के अभाव में यह मुमकिन नहीं हो पा रहा है। जयंत सिन्हा ने विदेश मंत्री से से विनम्र निवेदन किया कि वह इस मामले की गम्भीरता को देखते हए शीघ्र ही ठोस कदम उठाने की कृपा करें और सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास को इन मजदूरों को जल्द से जल्द भारत भिजवाने का निर्देश दें। इस पर शीघ्रता से कार्रवाई करते हुए सांसद जयंत सिन्हा को विदेश मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने मजदूरों की सहायता के लिए सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास को निर्देश दिया है। दूतावास के अधिकारीयों ने कम्पनी, हितधारकों और मजदूरों से सम्पर्क कर लिया है। इस गम्भीर मामले के शीघ्र समाधान के लिए वह साइट का दौरा कर रहे हैं। दूतावास ने मामले पर बारीकी से नजर बनायी हुई है और श्रमिकों को हर सम्भव सहायता मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है।