Giridih news, Giridih update, Jharkhand news Jharkhand update : गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड की चरघरा पंतायत के मुखिया महावीर दास को एसीबी टीम ने गुरुवार को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। मुखिया एक महिला से अबुआ आवास दिलाने के नाम पर 8 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। चार सदस्यीय एसीबी टीम ने जमुआ बाजार से मुखिया को दबोचा। फिर जमुआ थाना में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपित को लेकर चली गई।
वार्ड नंबर 13 निवासी मुन्नी देवी से ले रहा था रिश्वत
जानकारी के अनुसार एसीपी द्वारा गिरफ्तार किया गया मुखिया वार्ड नंबर 13 की मुन्नी देवी का अबुआ आवास स्वीकृत हुआ था। इसके एवज में मुखिया महावीर दास उससे 25 हजार रुपये मांग रहा था। मुखिया का दबाव था कि रुपये नहीं देने पर दूसरी किस्त नहीं मिलेगी। दबाव से परेशान होकर पीड़िता ने एसीबी के पदाधिकारियों से संपर्क किया। पदाधिकारियों ने 28 मई को आरोप की जांच की और सच्चाई जानकर पकड़ने के लिए जाल बिछाया। गुरुवार की दोपहर लाभुक महिला ने काल कर मुखिया को जमुआ केनरा बैंक के पास थाना मोड़ रोड पर बुलाया। उसने जैसे ही मुखिया के हाथों में आठ हजार रुपये दिए घात लगाए आसपास खड़े एसीबी टीम ने दबोचा लिया। टीम के साथ चार पुलिसकर्मी भी थे। इधर, जमुआ के बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि रिश्वत लेते हुए चरघरा के मुखिया का वीडियो प्रसारित हो रहा है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।