Bihar Update News, Bhojpur : बिहार में भोजपुर के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर पकड़ी गांव में शादी समारोह में नाच के दौरान उपजे विवाद में हथियारबंद बदमाशों ने सोमवार की देर रात रेलवे के जूनियर इंजीनियर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल आने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद बारातियों और शरातियों के बीच अफरा–तफरी का मच गई। वही इस वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।
रेलवे में था जूनियर इंजीनियर
मृतक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर पकड़ी गांव निवासी उमेश कुमार सिंह के 23 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार सिंह उर्फ भास्कर है। अभिषेक मुगलसराय डिविजन के बनारस में रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के मझौआ गांव से जगतपुर पकड़ी गांव बरात गया था, जहां जगतपुर पकड़ी निवासी अजय सिंह की पुत्री की शादी थी । शादी के दौरान बारातियों के मनोरंजन के लिए नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। द्वार पूजाई के बाद बराती पक्ष और लड़की पक्ष के लोग नाच का लुफ्त उठा रहे थे, तभी कुछ लोगों द्वारा के तरफ से हर्ष फायरिंग करने के साथ उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई। तभी बदमाशों ने अभिषेक को बुलाकर उसके आंख के बाएं साइड में गोली दाग दी, सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद शराती पक्ष में आक्रोश व्याप्त है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
कृष्णगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया की कल देर रात जगतपुर पकड़ी गांव में आरा के मझौआ से बरात आई थी, जहां नाच देखने के दौरान दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान हथियारबंद बदमाश ने अभिषेक को गोली मारकर हत्या कर दी। आरा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। वही बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अभिषेक के पिता उमेश कुमार सिंह रोहतास के बिक्रमगंज में बिहार पुलिस में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है वही मां बबिता देवी कन्या प्राथमिक विद्यालय,पकड़ी गांव में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। अपने दो भाई अमन सिंह से बड़े थे अभिषेक। एक साल पहले रेलवे के जूनियर इंजीनियर में नौकरी में बहाल हुए थे और मई में शादी होने वाली थी ।