Bokaro news, Jharkhand news : बोकारो को गोमिया के अइयर गांव स्थित बेहराटोला में रविवार की रात जमकर बवाल मचा। यह बवाल गांव के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में सूअर का मांस पाए जाने पर मचा। जैसे-जैसे लोगों को मांस पाए जाने की सूचना मिली, लोग अपने-अपने घरों से निकलकर हो हंगामा करने लगे और देखते ही देखते हंगामा बरप आया। आइए आगे की कहानी जानें…
… तो रविदास समाज के लोगों ने चढ़ाई थी बलि
बताया गया कि रविदास समाज के लोगों ने अपनी पारंपरिक पूजा के अनुरूप सूअर की बलि चढ़ाई। इस बीच उसके कुछ टुकड़े कोई जानवर ले गए और खाने के बाद उसके कुछ अवशेष मुस्लिम मोहल्ले में छोड़ दिया। यही बवाल के मूल में है। समाज के लोगों के घर हैं। इसका नतीजा यह हुआ कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
तनाव के बाद बुला ली गई कई थानों की पुलिस
पुलिस ने किसी प्रकार दोनों पक्षों को शांत किया। इस घटना से अइयर गांव में तनाव फैल गया। छठ महापर्व को देखते हुए एसपी ने खुद मोर्चा संभाल लिया। कई थाने की पुलिस बुला ली। रविदास समाज के लोगों ने बताया कि सात साल में एक बार धनकटनी (धान काटने) से पूर्व अपने इष्ट देवता की पूजा-अर्चना कर प्रथा अनुसार हम सूअर की बलि देते हैं। पूजा संपन्न हो गई थी। हम सभी अन्य काम में लगे थे। तभी कोई जानवर सुअर के मांस का कुछ टुकड़ा ले भागा और उसे इधर-उधर ले जाकर छोड़ दिया।