Ajam khan, Shivajinagar, samastipur : प्रखंड अंतर्गत मैना नाग पंचमी मेला पर करियन उत्तरबाड़ी, टोला गहबर में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर नाग देवता को दूध लावा चढ़ाया गया। भगत रामजतन पासवान ने ढोल मनेरिया के साथ बागमती नदी मंत्रोच्चारण के साथ विभिन्न प्रजाति के सांपों को निकाल कर मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की पूजा की। सांपों के इस मेला को देखने को आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्रवार की सुबह से ही लोग गहवर स्थान में दूध लावा व झांप चढ़ाकर परिवार में सुख शांति को लेकर मन्नतें मांगी और आराधना के बाद संध्या होते ही सभी सांपों को जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया गया। मेला को सफल बनाने में अशोक पासवान, बिखर पासवान, सुरेश पासवान, भगत राम, जतन पासवान, सेवक पासवान, बिखर पासवान, अश, बटोही पासवान, अरुण पासवान, सुरेश पासवान, बुधन पासवान, राजीव पासवान, देव कुमार मिश्र, राम शंकर यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
नागपंचमी : नाग देवता की पूजा को उमड़ी भक्तों की भीड़
Share this:
Share this: