Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

दहेज मांगने का दबाव सह न सकी नंदनी, सगाई के बाद ही कर ली खुदकशी, परिवार ने दर्ज कराई आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की प्राथमिकी

दहेज मांगने का दबाव सह न सकी नंदनी, सगाई के बाद ही कर ली खुदकशी, परिवार ने दर्ज कराई आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की प्राथमिकी

Share this:

Dhanbad, Jharkhand News : धनबाद की एक बेटी दहेज के लिए परिवार पर बनाए जा रहे दबाव को झेल नहीं पाई और शादी के पहले ही खुदकशी कर ली। सगाई के बाद लड़का पक्ष वाले सात लाख नगद और मारूति कार नहीं देने पर शादी तोड़ देने का दबाव दे रहे थे। इसे देने में असमर्थ पिता संजय राय का दर्द बेटी नंदनी बर्दाश्त नहीं कर पाई और घर में ही फंदे से लटककर खुदकशी कर ली। मृतका के परिजन धैया लाहबनी रोड में रहते हैं। इस सम्बन्ध में स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

सात लाख नगद व मारुति कार की मांग की गई

मृतका के भाई श्रीकांत राय ने थाने में दिए बयान में कहा है कि आर्थिक तंगी के कारण वे लोग दहेज देने में असमर्थ हो रहे थे। इससे सगाई के बाद शादी टूटने के डर से उसकी बहन ने खुदकशी कर ली। उसने बताया कि उसकी शादी जहां तय हुई थी। वहां के लड़का पक्ष वाले शादी से पूर्व सात लाख नगद व एक मारुति कार की मांग करने लगे । दहेज की राशि दिए बगैर वे लोग शादी की तारीख नहीं दे रहे थे। जबकि सगाई के पहले शादी के लिए जब दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई थी। उस समय लड़का पक्ष ने कोई डिमांड नहीं किया था। विगत एक वर्ष पूर्व 22 फरवरी को उसके बहन की सगाई मेमको मोड़ स्थित गायत्री मंदिर में हुई थी। लड़की के परिजनों के मुताबिक नंदनी की शादी साहिबगंज नेताजी कालोनी निवासी प्रभु नारायण मंडल से तय हुई थी। लड़का के पिता का देहांत पहले ही हो चुका है। इससे गार्जियन की भूमिका में उसकी मां ने ही सब कुछ फाइनल किया थी । जिस वक्त यह सगाई हुई थी, उस वक़्त लड़का और उसकी मां धनबाद आई थी। जिसने सगाई में सोने की चेन व अंगूठी मांग की । जिसे वे लोग दे दिए थे। शादी की तारीख 2022 के मई महीने में होने की बात थी, जबकि लड़का पक्ष वालों के द्वारा मांगे जा रहे दहेज नहीं दिए जाने पर शादी की तिथि तय नही हुई ।

शादी का डेट तय होने से पहले पैसे और कार देने की मांग पर खड़े थे लड़के वाले

इधर, 19 फरवरी 2023 को लड़की के पिता संजय राय, मौसेरा भाई अश्वनी कुमार एवं फूफा परमानंद साहिबगंज जाकर प्रभु नारायण मंडल एवं उसके परिवारवालों से बात की । लड़का एवं उसकी मां ने शादी से पूर्व सात लाख नगद व एक मारुति कार की मांग पर अड़े थे। थी। इन लोगों ने कहा था कि दोनों मांगे पूरी होने के बाद ही शादी की तारीख तय की जायगी । लड़की के भाई ने बताया कि आर्थिक परेशानी के कारण एक मुस्त इतनी धनराशि जुगाड़ करने में वे लोग असमर्थ थे। यह बात जब लड़की को पता चला तब वह तनाव में आ गयी और बीते दिनों घर में ही फांसी के फंदे से लटकर खुदकशी कर ली। धनबाद पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर प्रभुनारायण मंडल उसकी मां के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Share this: