Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

साहित्योदय में नवरात्र सह राम जन्मोत्सव का आयोजन 

साहित्योदय में नवरात्र सह राम जन्मोत्सव का आयोजन 

Share this:

Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Jharkhand top news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास साहित्योदय के बैनर तले नौ दिवसीय नवरात्र सह श्रीराम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन शुरू हुआ। इसमें देश-विदेश के रचनाकारों ने गीत, कविता और भजन के माध्यम से नव संवत्सर का स्वागत और मां दुर्गा की आराधना की।  कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संस्थापक अध्यक्ष पंकज प्रियम ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि साहित्योदय हर अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है और पांचवें साल लगातार दशम नवरात्र महोत्सव का आयोजन कर रहा है। 09 से 17 अप्रैल तक हर दिन 09 अलग सञ्चालक होंगे। इससे पूर्व मार्चभर बसन्तोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। उन्होंने आगामी सितम्बर माह में आयोजित होनेवाले शिवायन महोत्सव की जानकारी देते हुए कहा कि जन रामायण और कृष्णायण की भांति शिवायण को भी ग्रंथ के रूप में घर-घर मान्यता मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन रेणुबाला धार ने किया। ऋतुराज वर्षा, बिन्दु प्रसाद रिद्धिमा, नीलम प्रसाद, विभा वर्मा, सुनीता झा, डॉ. सुदेश चुघ, अनुराधा सिंह, अनु, रंगोली सिन्हा, रजनी धार, साधना मिश्रा लखनवी, अजित प्रसाद आदि ने गीत और भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

Share this: