Naxali Bandi, Ranchi news, JHARKHAND news Bihar news : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने 15 मई को बिहार, झारखंड, ओड़िसा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश उतराचंल, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर बंद का एलान किया है।
इन कारणों से नक्सलियों ने किया है बंद का आह्वान
इस सम्बन्ध में गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी संगठन के पूर्वी रीजनल ब्यूरो, केन्द्रीय कमेटी के प्रवक्ता साकेत ने प्रेस रिलीज जारी की है। जारी रिलीज में कहा गया है कि तीन अप्रैल को झारखंड के चतरा में नशीला पदार्थ खिला कर सीआरपीएफ की ओर से की गयी पांच माओवादी नेता की हत्या, छत्तीसगढ़ में सात अप्रैल को ड्रोन के जरिये की गयी भारी बमबारी, झारखंड के पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम में एक साल से रॉकेट लॉचर से की जा रही अंधाधुंध बमबारी और रामनवमी के अवसर पर बिहार के बिहारशरीफ, सासाराम, गया और देश के विभिन्न भागों में एक राजनीतिक पार्टी की ओर से भड़कायी गयी साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ 15 मई को सम्पूर्ण उत्तर भारत बंद को सफल बनायें।
जरूरी सेवाओं को बंद से रखा है मुक्त
बंद से दूध, मेडिकल, एम्बुलेंस, अग्निशमन सेवा को मुक्त रखा गया है। प्रेस विज्ञाप्ति के जरिये नक्सलियों ने सभी कमांडरों, जनसंगठनों के नेताओं, मजदूर, किसान, छात्र, डॉक्टरों, वाहन मालिकों से आह्वान किया है कि बंद को सफल बनायें।