एमपी- एमएलए के लिए गठित विशेष अदालत के न्यायधीश अखिलेश कुमार की अदालत में शूटर अमन सिंह का सफाई बयान दर्ज कराया गया। अदालत में पेशी के दौरान मीडिया से बात करते हुए धनबाद के कुख्यात शूटर अमन सिंह ने कहा कि वह झारखण्ड के किसी भी जेल में नही रहना चाहता है। उसे यहां अपनी जान को खतरा है। उसने कहा कि न्यायालय से आग्रह है कि मुझे उत्तर प्रदेश के किसी भी जेल में भेज दे, वहां वह आसानी से रह लेगा। उसने कहा कि झारखंड के जेल में रहकर वह अपने आप को महफूज नहीं पा रहा है। बताते चलें कि शूटर अमन पहले भी यह बात दोहरा चुका है।
नीरज सिंह हत्याकांड का आरोपित है शूटर अमन
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या मामले में शूटर अमन सिंह को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। कुख्यात अमन पर धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों को 21 जून 2017 को सरायढेला के स्टील गेट के पास गोलियों से भून कर हत्या करने का आरोप है। कुख्यात शूटर अमन सिंह वर्तमान में दुमका जेल में बंद है।