Neha Arora inspected Shivpuri polling booths of Ranchi, directed to improve the facilities, Breaking news, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : मतदान केन्द्रों पर शुद्ध पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप सहित दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं का आकलन करने आज अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने रांची लोकसभा क्षेत्र के शिवपुरी मुहल्ला स्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने के निमित्त उपलब्ध करायी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का आकलन करते हुए न्यूनतम सुविधाओं की कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिये।
उन्होंने शिवपुरी क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों पर जाकर वहां के बीएलओ से बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप की सूची का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ को आम नागरिकों की जानकारी के अभाव को दूर करने, बीएलओ द्वारा नगर निगम के कर्मी को बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप में शामिल करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी बीएलओ को बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप एवं वॉलेंटियर्स चयनित करने में भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का पूर्णतया अनुपालन करने के निर्देश दिये।
राजकीय मध्य विद्यालय नवीन आरक्षी केन्द्र शिवपुरी के भौतिक निरीक्षण के क्रम में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा शौचालय को सुचारु रूप से क्रियाशील कराने के निर्देश दिये गये। ट्रैफिक पुलिस स्टेशन एवं पुलिस लाइन के लिए संचालित स्वास्थ्य केन्द्र के कारण विद्यालय परिसर में मतदाताओं के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है, इस हेतु उन्होंने मतदाताओं की असुविधाओं को शीघ्र दूर करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड के निर्देशानुसार पूरे राज्य के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं का आकलन करते हुए असुविधाओं को दूर किया जा रहा है। मतदान केन्द्रों के भौतिक निरीक्षण के क्रम में निर्वाचन कार्य से जुड़े रांची जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।