Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सिन्दरी खाद कारखाना के पुनर्जीवित होने से रोजगार के नये अवसर होंगे सृजित : चम्पाई सोरेन

सिन्दरी खाद कारखाना के पुनर्जीवित होने से रोजगार के नये अवसर होंगे सृजित : चम्पाई सोरेन

Share this:

Dhanbad news  : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा और अमर वीर शहीद सिदो कान्हू की पावन भूमि और कोयला नगरी धनबाद में प्रधानमंत्री  का अभिनन्दन और जोहार किया। सीएम ने कहा, “झारखंड को आगे बढ़ाना है। इस राज्य को हमें संवारना है।  बदलते समय के अनुरूप  इस राज्य का नवनिर्माण करना है। मुझे प्रधानमंत्री से पूरी उम्मीद है कि वह झारखंड को आगे बढ़ाने में इस राज्य को पूरा सहयोग करेंगे।” 

आज का दिन झारखंड के लिए है ऐतिहासिक

हर्ल कारखाना उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, ” झारखंड के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। सिन्दरी खाद कारखाना का फिर से चालू होना इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव लायेगा।  विकास का नया दरवाजा खुलेगा। किसान जब आधुनिक तकनीक और पद्धतियों से कृषि करेंगे, तो उपज बढ़ेगी। खाद्यान्न उत्पादन जब बढ़ेगा, तो इसका सीधा फायदा किसानों को होगा। उनकी आय बढ़ेगी और वे  सशक्त होंगे।”

खनिज सम्पदा से धनी है झारखंड, खेत-खलिहान पर भी यहां की बड़ी आबादी निर्भर

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड का भौगोलिक परिवेश देश के अन्य क्षेत्रों की तुलना में कई मायनों में अलग है। एक तरफ यहां लोहा, कोयला, बॉक्साइट और यूरेनियम जैसे कई खनिज प्रचूर मात्रा में पाये जाते हैं, तो खेत-खलिहान पर भी ग्रामीणों की एक बड़ी आबादी निर्भर है। ऐसे में राज्य के सम्यक विकास के लिए दोनों के बीच संतुलन जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के आदिवासियों-मूलवासियों और किसानों-मजदूरों को उनके पैरों पर खड़ा कर हम इस राज्य को मजबूती दे सकते हैं। इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ राज्य सरकार निरंतर काम करती आ रही है।

किसानों को बना रहे हैं सशक्त और स्वावलम्बी

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को स्वावलम्बी और सशक्त बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। हमारा प्रयास है कि हर खेत में सालों भर पानी रहे, ताकि किसान बेहतर तरीके से खेती कर सकें। इसके लिए सिंचाई परियोजनाओं पर विशेष रूप से काम हो रहा है। किसानों को आधुनिक तकनीक से कृषि कार्य करने के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित किया जा रहा है । किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चल रही हैं । ऐसे में जब खेतों में उपज बढ़ेगा, तो खाद्यान्न को लेकर हम और आत्मनिर्भर बनेंगे।

रोजगार के नये अवसर होंगे पैदा

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिन्दरी खाद कारखाना के पुनर्जीवित होने से जहां किसान लाभान्वित होंगे, वहीं रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। यहां के युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। इससे इलाके में समृद्धि आयेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी समेत कई वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Share this: