मुख्यमंत्री ने स्वीकृत सभी थाना भवनों का निर्माण शीघ्र शुरू करने के दिये निर्देश, मुख्यमंत्री ने थाना परिसरों में वृक्षारोपण करने के भी दिये निर्देश
Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने आज झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के भवन निर्माण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की। इस मौके पर झारखंड कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष-सह- प्रबंध निदेशक प्रशांत सिंह ने बताया कि गोड्डा, जामताड़ा और पाकुड़ में नयी पुलिस लाइन का निर्माण हो चुका है, जिसका शीघ्र उद्घाटन किया जाना है। वहीं, पुलिस भवन, पुलिस लाइन और थानों से सम्बन्धित 290 भवनों के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने प्रस्तावित नये पुलिस मुख्यालय से जुड़ी जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी।
सभी लम्बित योजनाएं शीघ्र पूरी हों
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जिन भवन निर्माण योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है, उसमें पूरी पारदर्शिता बरती जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने स्वीकृत सभी थाना भवनों का निर्माण शीघ्र शुरू करने और लम्बित भवनों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सभी थानों के परिसर में वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण करने को भी कहा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार और मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल भी मौजूद थे।