Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

NIA ने आठ नक्सलियों को मोस्ट वांटेड घोषित किया, 19 लाख रुपए इनाम…

NIA ने आठ नक्सलियों को मोस्ट वांटेड घोषित किया, 19 लाख रुपए इनाम…

Share this:

Jharkhand News Update, Ranchi, NIA, Naxalites : राज्य के सरायकेला-खरसांवा जिले के तिरूलडील थाना के पांच पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपित आठ नक्सलियों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मोस्ट वांटेड घोषित कर दिया है। उन पर 19 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।

बताया जाता है कि 14 जून 2019 को सरायकेला जिले के तिरूलडीह के कुकुरूहाट बाजार में भाकपा माओवादियों ने पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे। वारदात के बाद पुलिसकर्मियों के दो पिस्टल, 70 जिंदा कारतूस, तीन इंसास राइफल व उसके 550 राउंड कारतूस, 10 मैगजीन, मोबाइल फोन भी लूटे गये थे और नक्सलियों ने पुलिस वाहन को भी आग के हवाले कर दिया था। वायरलेस के जरिये थाने को सूचना न दी जा सके, इसके लिए वायरलेस भी लूट लिया था। अब इस मामले को एनआईए ने टेकओवर कर लिया है। इन नक्सलियों में सचिन मार्डी, अमित मुंडा, प्रभात मुंडा, गुलशन मुंडा, रवि, अतुल महतो, प्रदीप मंडल और एनम हस्सा पूर्ति शामिल हैं।

Share this: