Jharkhand Update News, Ranchi, NIA, Remand, Ravindra Ganjhu Close : 15 लाख के इनामी दुर्दांत नक्सली रविंद्र गंझू के करीबी साजन कुमार भुइयां को नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) द्वारा रिमांड पर लेने की खबर आ रही है। साजन रविंद्र गंझू के सहयोगी माने जाने वाले राजू साव का मुंशी है। बताया जा रहा है कि उसे गंझू के वित्तीय लेन-देन और निवेश की जानकारी है। एनआईए की टीम उससे गंझू के वित्तीय जानकारी जुटा रही है। साजन पर आरोप है कि भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के पैसों का निवेशक है।
फरवरी 2022 में सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश
लोहरदगा के पेशरार खाना क्षेत्र में बुलबुल स्थित हरकट्टा और बंगलापत के बहाबहार जंगल में 21 फरवरी 2022 को सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश रची गई थी। मामले को लेकर पेशरार थाने में रवीद्र गंझू सहित 17 नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले को एनआईए ने टेकओवर कर जून 2022 में एक प्राथमिकी दर्ज की थी।
रेड के दौरान रविवार को हुई थी साजन की गिरफ्तारी
बता दें कि रविवार को एनआईए ने लोहरदगा और लातेहार के 14 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इसी दौरान साजन की गिरफ्तारी एनआईए ने की थी। इस छापेमारी में तलाशी के दौरान वित्तीय लेनदेन और संपत्ति से संबंधित एक देसी पिस्तौल के साथ छह कारतूस, एक मैगजीन, इलेक्ट्रानिक उपकरण व आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए थे।