Dhanbad news : धनबाद पुलिस ने साइबर थाना की मदद से साइबर अपराध को अंजाम देते 09 साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। ये साइबर अपराधी धनबाद के नावाडीह स्थित सन ब्राईट अपार्टमेंट के पहले तल्ले पर स्थित सोमनाथ सिंह के फ्लैट, जिसे इन्होंने किराये पर लिया था, वहां से ये साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप, क्रेडिट,डेबिट कार्ड सहित साइबर अपराध से जुड़े कई सामान बरामद किये हैं।
जांच में मोबाइल फोन का लोकेशन धनबाद मिला
इस संबंध में धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन ने सोमवार को बताया कि एक संदिग्ध मोबाइल फोन नम्बर 8159037548 के जांच के क्रम में मोबाइल फोन का लोकेशन धनबाद का नावाडीह मिलने के बाद इस संदर्भ में एक विशेष टीम बना कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान 09 साइबर अपराधियों को सन ब्राईट अपार्टमेंट के एक फ्लैट से साइबर अपराध को अंजाम देते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
आनलाइन गेमिंग के नाम पर उनसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसा जमा करा लेते थे
पूछताछ के क्रम में साइबर अपराधियों ने बताया कि इनके द्वारा एक रेडी बुक नामक वेबसाइट बनाया गया था, जिसके जरिये ये लोगों से व्हाट्सएप के माध्यम से जुड़ कर आनलाइन गेमिंग के नाम पर उनसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसा जमा करा लेते थे। इसके बदले उन्हें डिजिटल क्वाइन उपलब्ध करा कर आनआनलाइन गेमिंग के नाम पर उनसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसा जमा करा लेते थेलाइन गेम खिलाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे। इतना ही नहीं, ये लोगों को उनका क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर भी उनसे उनके कार्ड की सारी जानकारी प्राप्त कर ठगी की घटना को अंजाम देते थे।
इन साइबर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गिरिडीह निवासी पवन कुमार (22), चंडीगढ़ पंजाब निवासी विनोद पाल (23), धनबाद निवासी विकास कुमार (22), बोकारो निवासी सुजल कुमार (19), कोडरमा निवासी बालाजी (19), धनबाद निवासी मुकुल कुमार गुप्ता (25), धनबाद निवासी विनीत कुमार पांडेय (21), धनबाद निवासी बिट्टू कुमार (23) और जामताड़ा निवासी दुर्गा राणा (28) शामिल हैं।
पुलिस ने इनके पास से 28 मोबाइल फोन, 37 क्रेडिट, डेबिट कार्ड, 09 पासबुक, 05 लैपटॉप, 02 डोंगल, 03 लैपटॉप चार्जर, 01 डायरी और 11 पैन कार्ड, आधार कार्ड बरामद किये हैं।