Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सीसीएल गोविंदपुर परियोजना का नौ लक्खा पुल हो गया ध्वस्त, मोटरसाइकिल समेत 50 फीट नीचे गिरा सीसीएलकर्मी, स्थिति गंभीर

सीसीएल गोविंदपुर परियोजना का नौ लक्खा पुल हो गया ध्वस्त, मोटरसाइकिल समेत 50 फीट नीचे गिरा सीसीएलकर्मी, स्थिति गंभीर

Share this:

बोकारो जिला अंतर्गत कथारा प्रक्षेत्र की गोविंदपुर परियोजना स्थित मंटीको नाला में बना सीसीएल का नौ लक्खा पुल भारी बरसात के कारण ध्वस्त हो गया। पुल से गुजर रहें सीसीएलकर्मी डालेश्वर महतो बाइक सहित 50 फीट नीचे गिर गये। पुल धंसने और सीसीएलकर्मी की चिल्लाने की आवाज सुनकर प्रोजेक्ट कर्मी दौंडकर घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद पुल के मलबे में दबे सीसीएलकर्मी को निकाल कर अस्पताल ले गये। सूचना मिलने के बाद प्रक्षेत्र के जीएम हरसद दत्ता, पीओ डीके गुप्ता, खान प्रबंधक मुरारी प्रसाद सहित यूनियन के कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। 

अस्पताल पहुंचकर नेताओं ने जाना घायल का हाल

इधर, घायल सीसीएलकर्मी डालेश्वर महतो की हालत गंभीर बतायी जा रहीं है। कथारा स्थित सीसीएल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने के बाद इंटक के क्षेत्रीय सचिव सह विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस, सीकेएस के राजकुमार मंडल, उत्तम कुमार, यूसीडब्लूयू के रामेश्वर साव, गुलाबचंद्र सहित कई यूनियन प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचकर घायलकर्मी का हालचाल लिया।

सिविल इंजीनियर पर लापरवाही का आरोप लगाया 

एटक के गुलाब चंद्र सहित कई यूनियन के नेताओं ने कहा कि परियोजना के सिविल इंजीनियर निखिल कुमार पर लापरवाही बतरने का आरोप लगाया है। इनका कहना था कि नौ लक्खा पुल में संभावित खतरें को लेकर सूचना दी गयी थी। लेकिन इस अमल नहीं किया गया। नौ लक्खा पुल के ऊपर से कॉलोनियों में पानी आपूर्ति के लिए पाइप लाइन गुजरा है, लेकिन पुल ध्वस्त होने के कारण पाइप लाइन पूरी तरह टूट गयी है। पाइप लाइन टूटने के कारण कॉलोनियों में पानी आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी है। बताया जाता है कि पाइप लाइन की मरम्मत में एक सप्ताह का समय लग सकता है। इस घटना को लेकर हम प्रबंधक मुरारी प्रसाद ने कहा कि

 भारी बारिश के कारण पुल ध्वस्त हो गया है। एक मजदुर भी घायल है। अभी खतरे से बाहर है। पाइप लाइन का मरम्मत कार्य युद्वस्तर पर की जा रहीं है।

Share this: