होम

वीडियो

वेब स्टोरी

चिरैया में सर्पदंश से नौ वर्षीय बालक की मौत

Sarpdansh

Share this:

Chiraiya, Motihari News: थाना क्षेत्र के कोलासी गांव मे एक नौ वर्षीय बालक को जहरीले सांप ने काट लिया। आनन-फानन में परिजनों ने पड़ोसियों की सहायता से पीड़ित बालक को तत्काल सदर अस्पताल मोतिहारी ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के खड़तरी पूर्वी पंचायत के कोलासी गांव निवासी राघो कुमार यादव का नौ वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार बीते सोमवार की रात अपने घर के बाहर टहल रहा था। इसी बीच उसका पैर किसी जहरीले सांप पर पड़ गया। जिसके बाद उस सांप ने उसे डस लिया। वहां मौजूद लोगों ने सांप की पहचान गेहू्मन के रूप में किया।

मृत घोषित,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

डॉक्टर द्वारा मृत घोषित करने के बावजूद परिजन मृतक को प्रखंड क्षेत्र के बसबरिया गांव एक झाड़ फूंक करने वाले के पास ले गए । लेकिन मृत हो चुके उस बच्चे को झाड़ फूंक करने वाले ने छूने से भी इनकार कर दिया। उसने कहा कि बालक मर चुका है मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता हूं। मृतक दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा थामृतक दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। मां फूल कुमारी देवी एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वह अपने मासूम बच्चें का शव देखकर बार-बार बेहोश हो रही है। घटना की खबर मिलते ही राजस्व कर्मचारी प्रेम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने बताया कि परिजन मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद उसका दाह संस्कार मंगलवार को कर दिया गया। बता दे कि बरसात के महीने में व गर्मी बढ़ने से अक्सर विषैले सांपो का प्रकोप गांव देहात में अधिक देखने को मिलता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates