होम

वीडियो

वेब स्टोरी

निरसा पुलिस की कार्रवाई, चुरईनाला में मां काली इन्टरपाइजेज पर छापा, 45 टन स्टीम कोयला जब्त

IMG 20220818 065201

Share this:

धनबाद जिले की निरसा पुलिस ने बीती रात चुरइनाला स्थित मां काली इन्टरपाइजेज भठ्ठे में छापामारी कर 45 टन स्टीम कोयला को जब्त किया। छापामारी के दौरान भगदड़ मच गई। वहां कार्यरत मजदूर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले। पुलिस ने भट्ठे से कोयला जप्त किया गया है, वह राम इकबाल सिंह का बताया जा रहा है। 

अवैध कोयला तस्करों में खौफ

निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिलीप कुमार यादव ने  बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि चुरईनाला स्थित मां काली एंटरप्राइजेज भठ्ठे में रात के अंधेरे में अवैध कोयला  खपाया जाता है। इसी आलोक में पुलिस ने यह छापेमारी की है। सूचना देने वाले ने सटीक जानकारी दी थी। इसी कारण 45 टन अवैध स्टीम कोयला जब्त किया गया। भठ्ठा संचालक पर नामजद प्राथमिकी कर्ज की गई है। बता दें कि इस इलाके में अवैध कोयला यहां के भटृठों में खपाया जाता है। इस क्षेत्र में कई बार छापेमारी की जा चुकी है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कोयला व्यापार में लगे तस्करों में खौफ व्याप्त हो गया है। थाना प्रभारी यादव ने कहां की पुलिस कोयला चोरी के विरुद्ध अब व्यापक अभियान चलाएगी। वह अपने क्षेत्र में अवैध व्यापार नहीं होने देगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates