Bakhtiyarpur Patna news, Bihar news, jaati aadharit janganana : बिहार में जाति आधारित जनगणना के दूसरे चरण का शुभारंभ शनिवार (15 अप्रैल) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर स्थित अपने पैतृक आवास से किया। इसके साथ ही एक महीने (15 अप्रैल से 15 मई) तक राज्य में की जाने वाली जाति आधारित जनगणना का कार्य शुरू हो गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने घर के सदस्यों के नाम जनगणना में दर्ज कराए। मौके पर उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जाति आधारित जनगणना से सामाजिक और आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा। इससे सूबे के विकास को गति मिलेगी। सभी वर्गों के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना को लेकर लोगों के बीच कई प्रकार की भ्रांतियां हैं, जो बेबुनियाद हैं। इससे संबंधित मांग विगत कई वर्षों से की जा रही थी। केंद्र सरकार को भी इस संबंध में बिहार सरकार द्वारा अवगत कराते हुए इस दिशा में यथोचित कदम उठाने का अनुरोध किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जाति और वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर लोग हैं। उनके उत्थान में जाति आधारित जनगणना काफी सहायक होगी।
एक पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की गति तेज हुई है। सरकार में शामिल सहयोगी दल आपसी समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। कहीं किसी प्रकार का विरोधाभास नहीं है।
राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है। जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार सक्रिय है। बिहार जाति आधारित जनगणना के शुभारंभ के मौके पर प्रधान सचिव, एसएसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री के पैतृक आवास पर उनके समर्थकों की काफी भीड़ उमड़ी। उनके समर्थकों ने ‘बिहार का सीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे लगाए। कड़ी धूप में भी मुख्यमंत्री के सैंकड़ों समर्थक घंटों खड़े रहे। मुख्यमंत्री ने आते ही सबों का अभिवादन स्वीकार किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ की पत्नी द्वारा इलाज में आर्थिक सहयोग के लिए दिया गया आवेदन
कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से भी मुख्यमंत्री रूबरू हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री को वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ की पत्नी की ओर से उनके इलाज में आर्थिक सहयोग करने संबंधी आवेदन दिया गया। गौरतलब है कि बिहार सरकार से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ विगत दस दिनों से पारस अस्पताल, पटना में आईसीयू में इलाजरत हैं। वह पेट व किडनी की समस्या से पीड़ित हैं। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। लंबे इलाज में होते खर्च के मद्देनजर उनकी पत्नी सुभद्रा सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेदन देकर इलाज में आर्थिक सहयोग करने का अनुरोध किया है।