Bihar political crisis, Bihar news, Nitish Kumar, Samrat Chaudhary, Vijay Kumar Sinha : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद रिकॉर्ड नौवीं बार रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ राजभवन में भाजपा नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उपरोक्त सभी नेताओं को राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाजपा और जनता दल यूनाइटेड के समर्थकों ने खूब नारेबाजी की। समारोह में भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
इन नेताओं ने भी ली मंत्री पद की शपथ
पहले बताया जा रहा था कि आज यानी रविवार को मुख्यमंत्री सिर्फ दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में जदयू की और से विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार और विजेंद्र कुमार यादव ने तथा भाजपा की ओर से प्रेम कुमार ने बतौर मंत्री के रूप में शपथ ली। जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार और निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने भी बतौर मंत्री के रूप में शपथ ली।
तेजस्वी ने नीतीश को थका हुआ सीएम बताया
शपथ ग्रहण समारोह के बाद तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार थके हुए कम थे। अभी देखते जाइए आगे क्या खेल होता है। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ हम सब एक हुए थे। उसे अधूरा छोड़कर वह भाग खड़े हुए हैं। उन्हें नीति और सिद्धांत से कोई मतलब नहीं। वह पद के भूखे हैं।