Bihar political crisis, Bihar news, Nitish Kumar : नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार शाम करीब 5:00 बजे नीतीश कुमार फिर एक बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ भाजपा के नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंह बतौर डिप्टी सीएम पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। इधर, नीतीश को घेरने के लिए लालू प्रसाद के नेतृत्व में राजद कवायद में जुटा है। बिहार में हुए ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर सियासत तेज हो गई है।
नीतीश ने जनता को धोखा दिया : तारिक अनवर
नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा कि हमने कई बार ऐसी चुनौतियों का सामना किया है। बिहार में विपक्ष काफी मजबूत है। कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और वामपंथी पार्टियां मिलकर बिहार में नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार का पुरजोर मुकाबला करेंगे। तारिक अनवर ने कहा कि इस बार नीतीश कुमार को जनता माफ नहीं करेगी। नीतीश कुमार में एक बार फिर बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है। नीतीश के इस निर्णय के कारण बिहार की छवि खराब हुई है। नीतीश अपने निर्णय ओर से हंसी के पात्र बन चुके हैं।
नीतीश कुमार पर अब कौन विश्वास करेगा : ओवैसी
इधर, बिहार में हुए ताजा घटनाक्रम पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भड़के हुए हैं। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इन सबने अपने वादों और अपनी विचारधारा से बिहार के लोगों को धोखा दिया है। इसमें सबसे बड़ी भूमिका नीतीश कुमार की हैं। उन्होंने कहा कि कल तक नीतीश कहते थे कि ओवैसी भाजपा की बी टीम हैं। अब वह क्या कहेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने लोगों के साथ विश्वासघात किया है। वह भरोसे के लायक नहीं है। अब भला उन पर विश्वास करेगा।
शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे जेपी नड्डा
नीतीश के नेतृत्व में बिहार में नई सरकार शाम करीब 5:00 बजे शपथ लेगी। इस बाबत भाजपा विधायकों का समर्थन से जुड़ा पत्र पार्टी नेतृत्व ने राज्यपाल को सौंप दिया है। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। वह पटना के लिए दिल्ली से उड़ान भर चुके हैं।