Ranchi news, Jharkhand news : साक्षात्कार के बाद लोक उद्यम चयन बोर्ड ने सोमवार को एनके सिंह को सीसीएल का नया सीएमडी नियुक्त कर दिया है। वे अभी ईसीएल के डीटी पद पर कार्यरत हैं। बता दें कि उनके पास कोल इंडिया में कामकाज का बेहतर अनुभव है। वह एसईसीएल के रायगढ़ एरिया के महाप्रबंधक रह चुके हैं।
उन्होंने साल 1989 में आइएसएम से बीटेक की डिग्री हासिल की है। उन्होंने 1994 में फर्स्ट क्लास काम्पिटेंसी परीक्षा पास की थी। एनके सिंह मूल रूप से बिहार के निवासी हैं। उनके चयन पर कोल इंडिया के अधिकारियों और श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है। सीसीएल सीएमडी का पद अभी कोल इंडिया तकनीकी निदेशक डा. बी वीरा रेड्डी संभाल रहे थे। सीसीएल सीएमडी के लिए सोमवार को 12 लोगों का साक्षात्कार लिया गया था। साक्षात्कार के बाद उनके नाम पर मुहर लगी।