Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

चुनाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं : के. रवि कुमार

चुनाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं : के. रवि कुमार

Share this:

Breaking news, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update, Hazaribagh news : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में कोई कोर – कसर नहीं छोड़ी जाये। चुनाव की तैयारियों की बाबत मुस्तैदी से काम करना जरूरी है एवं शिथिलता की कोई गुंजाइश नहीं है। जहां भी कोई कमी नजर आये, तो तत्काल उनका कमियों को दूर करें। उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारियों से पूरी जिम्मेवारी के साथ कर्तव्य निर्वहन की अपेक्षा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के शतश: अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार शनिवार को हजारीबाग समाहरणालय के सभाकक्ष में हजारीबाग, रामगढ़, एवं कोडरमा जिले में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। 

 उक्त समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ लोकसभा निर्वाचन -2024 की  तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने कहा कि आपराधिक घटनाओं के लिए सम्बन्धित पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे।

सोशल मीडिया सेल को सक्रिय रखें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड ने सोशल मीडिया सेल को सक्रिय करते हुए सोशल मीडिया पोस्टों पर गहनता से ध्यान रखने एवं आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई का निदेश दिया। साथ ही, सभी जिलों के सोशल मीडिया सेल के टॉल फ्री नम्बर को प्रसारित करें, जिस पर आम आदमी भी इससे सम्बन्धित शिकायत दर्ज करा सकें।

IMG 20240330 WA0013

चेक पोस्ट पर जांच में सख्ती बरतें, सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की व्यवस्था को करायें दुरुस्त

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने अंतराज्यीय एवं जिला चेकपोस्ट पर सख्ती से जांच करने एवं आपराधिक एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। चेक पोस्ट पर पर्याप्त बल एवं दंडाधिकारी की नियुक्ति कर सघन जांच अभियान चला कर अवैध शराब एवं शस्त्र की आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगाने, सीसीटीवी के माध्यम से मॉनिटरिंग करने तथा चेक पोस्टों पर औचक निरीक्षण कर उनके कार्यान्वयन पर निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया। 

सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता, जीरो रिस्क प्रिंसिपल पर चुनाव सम्पन्न कराना हमारी उपलब्धि होगी : होमकर

राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ए.वी.होमकर ने जिलों के चिन्हित संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रखते हुए जरूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संवेदनशील होने की सम्भावना वाले मतदान केन्द्रों के लिए अभी से ही पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती सम्बन्धी अभ्यास सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी, ईवीएम, मतदाता सहित चुनाव सामग्री, उपकरण एवं सभी की सुरक्षा आवश्यक है। सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। जीरो रिस्क प्रिंसिपल पर चुनाव संपन्न कराना हमारी उपलब्धि होगी। 

उन्होंने शैडो एरिया के लिए वैकल्पिक संचार माध्यम को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें, निर्वाचन के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने निर्वाचन कार्य में विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित सभी दिशा निदेशों का सख्ती से अनुपालन करने का निदेश दिया। साथ ही कलस्टर एवं मतदान केन्द्रों पर बिजली व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया, ताकि समूचित प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ मोबाइल आदि आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज किया जा सके। 

Share this: