प्रधान सचिव ने कहा – आज सरकारी हॉस्पिटल प्राइवेट हॉस्पिटल के साथ कम्पीट करें
Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : आज बढ़ती हुई आबादी को बेहतर स्वास्थ सेवा एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। केंद्र और राज्य सरकार इसे लेकर काफी गंभीर हैं। आयुष्मान के साथ कई योजनाये लागु की गई हैं। कई नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। हम चाहते है कि सरकारी हॉस्पिटल भी प्राइवेट हॉस्पिटल के साथ कम्पीट करें। इसी दिशा में रांची सदर हॉस्पिटल को अपग्रेड किया गया है। उक्त बातें अजय कुमार सिंह प्रधान सचिव, स्वास्थ चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने कहीं। श्री सिंह बरियातू रोड स्थित महावीर भवन में रविवार को भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं रोटरी क्लब जयपुर मेजेस्टी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। इस शिविर में 34 दिव्यांगजनों को एलन-4 प्रॉस्थेटिक हैंड लगाए गए। इस मौके पर रामपाल गंगवाल के पौत्र अरिहंत जैन ने दो दिव्यांगजनों को व्हील चेयर भेट की। यह शिविर रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया के रजिस्टर्ड प्रॉस्थेटिक के निर्देशन में लगाया गया था।
शिविर का शुभारंभ अजय कुमार सिंह ने किया
इस शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रभात कुमार, सिविल सर्जन, एलएन-4 एम्बेसडर शांतिलाल जी गंगवाल, अनिल कुमार शर्मा, एवीपी, भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल, अध्यक्ष पूरनमल जैन, मंत्री पदम कुमार छाबडा, गोविन्द राम सरावगी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप बाकलीवाल ने किया। संतोष पाटनी, पुनीत पोदार, गोवर्धन गाडोदिया, विनय सरावगी, बसंत मितल, डॉ वी के जैन, डॉ आलोक जैन, राजकुमार केडिया, नरेन्द्र पंड्या, रामपाल गंगवाल, दिगंबर जैन पंचयत के अध्यक्ष नरेन्द्र गंगवाल, सुभाष विनायका, पंकज सेठी, संजय पाटनी, सीए रोहित जैन एवं जीतेन्द्र जैन, पौरुष जैन के द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया है। डॉ मयूरी भट्टाचार्य ने स्वागत गीत गाया।
शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों के जीवन को सुलभ बनाना है पूरनमल जैन
अध्यक्ष पूरनमल जैन कहा कि इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों के जीवन को सुलभ बनाना है। विगत वर्ष भी 46 जरूरत मंद लोगो को कृत्रिम प्रोस्थेटिक हाथ लगे थे। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराना एवं सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाना है। आज निशुल्क भगवान महावीर आई हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है। यहां इस वर्ष निशुल्क ओपीडी में 3139 मरीजों की जाँच एवं 406 मरीजों का SICS एवं फ़ेको विधि से मोतियाविंद का ऑपरेशन किया गया है। साथ ही जरुरतमंद मरीजों के इलाज के लिए मेडिका एवं सेवा सदन मेटरनिटी वार्ड में भर्ती मरीजों को आर्थिक मदद दी जाती है। विशिष्ठ अतिथि डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि इस संस्था का प्रयास सराहनीय है। शांतिलाल गंगवाल ने कहा कि हमारी संस्था ने मेगा कैंप लगाकर एक दिन में रिकॉर्ड कृत्रिम हाथ लगाने का रिकॉर्ड बनाया है | इस मौके पर पर जयपुर से आये रो. सुशीला गंगवाल, रो. कमल जैन, विशाल गुप्ता, मेघश्याम गुप्ता, संजीव गंगवाल, वीरेंदर कशलिवाल,हरीश दोषी, नवनीत गंगवाल, संजय छाबड़ा ने कृत्रिम हाथ लगाने एवं उन्हें रोजमर्रा के कार्य सुचारू रूप से करने का प्रशिक्षण दिया। साथ ही भविष्य में भी इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सहयोग का आश्वासन दिया।