Jharkhand Update News, Ranchi, Maoist Bandh On 15 May, Alert In Jharkhand : 15 मई को उत्तर भारत बंद का ऐलान भाकपा माओवादी संगठन ने किया है। यह बंद चतरा में मारे गए पांच नक्सलियों के विरोध में बुलाया गया है। बताया जाता है कि रविवार की आधी रात से नक्सलियों का बंद शुरू हो जाएगा। खुफिया विभाग को सूचना मिली है कि बंद के दौरान माओवादियों द्वारा पुलिस बलों पर हमला करने की साजिश रची गई है। राज्य पुलिस की विशेष शाखा के स्पेशल इंटेलीजेंस ब्यूरो (एसआईबी) के एसपी ने पूरे मामले में राज्य के सभी जिलों के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।
इन क्षेत्रों में विशेष सतर्कता
नक्सलियों के बंद को देखते हुए पूरे झारखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस संबंध में झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। लोहरदगा, चतरा, लातेहार, चाईबासा, खूंटी, पलामू और गढ़वा में विशेष चौकसी बरती जा रही है। इन जिलों के एसपी द्वारा सभी जवानों को चौकस रहने के साथ अति संवेदनशील इलाकों में गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है।