Bihar News Update, Patna, Cremated Person Seen Alive : यह मत समझिए कि जिस डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया गया हो, वह व्यक्ति अचानक दिख जाए तो तुरंत उसे भूत मान लिया जाए। वास्तव में भूत होने या न होने की बात अफवाह के सिवा और कुछ नहीं होती है। मामला ही ऐसा है जिसमें ऐसी ही सच्चाई सामने आई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के पानीपत जिले में परिवार के सदस्यों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया एक व्यक्ति जिंदा पाया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
झारखंड से भी जुड़ा है तार
अब समझिए कहानी। सासाराम के एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि झारखंड के नौडीहा गांव का रहने वाला मुकेश तिवारी नाम का शख्स एक लड़की को लेकर पानीपत भाग गया था। राय ने कहा, मुकेश 2 अप्रैल को अपने घर से गायब हो गया और 13 अप्रैल को पड़ोसी कैमूर जिले के सोनहर गांव में एक शव मिला। मुकेश तिवारी के परिवार वालों ने शव पर दावा किया और उसका अंतिम संस्कार किया। मुकेश के पिता ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या में छह लोग शामिल थे।
तथाकथित मृतक को पेश किया गया जिला अदालत में
राय ने कहा, जांच के दौरान प्रतीत हुआ कि मुकेश जीवित है। हमने तकनीकी और भौतिक बुद्धि की मदद से मामले की जांच की है और पानीपत में मुकेश के ठिकाने का पता लगाया है। हम उसे गिरफ्तार कर सासाराम ले आए हैं। उसे जिला अदालत में पेश किया गया।