National News Update, New Delhi, Land For Job : शिकंजा ऐसा कि बच पाना बहुत ही मुश्किल। हां, इसमें सियासत की गंध से बिल्कुल इनकार नहीं किया जा सकता। लैंड फॉर जॉब्स केस अब इतना हाईलाइट हो चुका है कि जब इसमें कुछ कार्यवाही होती है, तो उसके असर को राजनीति से भी जोड़कर देखा जाता है। सच्चाई तो यह है कि इस मामले में लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मीडिया में यह खबर आ रही है कि अब लालू की बेटी चंदा यादव ED ऑफिस पहुंची हैं। लैंड फॉर जॉब्स केस में टीम चंदा यादव से पूछताछ कर रही है। इसके पहले लालू, राबड़ी, मीसा और तेजस्वी से पूछताछ हुई। फिर बुधवार को रागिनी से पूछताछ की गई थी।
मई 2022 में सीबीआई ने दर्ज किया था नया केस
लैंड फॉर जॉब स्कैम के तार RJD नेता लालू यादव से जुड़े हुए हैं। नौकरी के बदले जमीन लेने के घोटाले में लालू, उनकी पत्नी राबड़ी समेत परिवार वालों पर रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले जमीन लेने का आरोप है। इस मामले में CBI ने मई 2022 में लालू और उनके परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का नया केस दर्ज किया था।
कैश में किया गया भुगतान
CBI के अनुसार, इस तरह से लालू यादव के परिवार ने बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपए में हासिल कर ली, जबकि उस समय के सर्कल रेट के अनुसार जमीन की कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपए थी। खास बात ये है कि लैंड ट्रांसफर के ज्यादातर केस में जमीन मालिक को कैश में भुगतान किया गया।