Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अब दस अक्टूबर से भरे जाएंगे मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन

अब दस अक्टूबर से भरे जाएंगे मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन

Share this:

Jharkhand Matriculation Level Combined Competitive Examination- 2022 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2022  लिए अब आनलाइन आवेदन 10 अक्टूबर से भरे जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तय की गई है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन शुक्रवार से ही भरे जाने थे, परंतु तकनीकी कारणों से यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। इसके बाद आयोग ने आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी। इससे पूर्व भी आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई गई थी। जब इस परीक्षा के लिए विज्ञापन निकला था, तब इसके लिए आनलाइन आवेदन 11 सितंबर से भरे जाने थे।

इसी परीक्षा से 455 पदों पर होगी नियुक्ति

आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आनलाइन आवेदन के क्रम में परीक्षा शुल्क भुगतान 12 नवंबर तक होगा। फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की आखिरी तिथि 14 नवंबर तय की गई है। बता दें कि किए गए आनलाइन आवेदन में 16 से 19 नवंबर के बीच संशोधन किया जा सकेगा। गौरतलब है कि इस परीक्षा के माध्यम से उद्योग विभाग में 455 पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें कीटपालक एवं समकक्ष तथा कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद शामिल हैं।

Share this: