Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अब निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के खिलाफ चलेगा मुकदमा, सभी आरोपियों को 12 मई को…

अब निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के खिलाफ चलेगा मुकदमा, सभी आरोपियों को 12 मई को…

Share this:

Jharkhand News Update, Ranchi Suspended Chief Engineer Virendra Ram : ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम पर अब मुकदमा चलना तय हो चुका है। मनी लांड्रिग का मामला है। गठित आरोप पत्र पर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट(ED) ने संज्ञान में लिया है। अब मनी लांड्रिंग मामले में चारों आरोपियों पर ट्रायल शुरू होगा। इस मामले में सभी आरोपियों को 12 मई को कोर्ट में हाजिर होने को कहा है। ईडी की ओर से 21 अप्रैल को वीरेंद्र राम, उनके भाई आलोक रंजन, वीरेंद्र राम की पत्नी राजकुमारी देवी एवं पिता गेंदा राम के खिलाफ ईडी की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। आरोप पत्र ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा के कोर्ट में दायर हुआ है।

आय से अधिक संपत्ति मामले में 22 फरवरी को हुई थी गिरफ्तारी

गौरतलब है कि ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को ईडी ने 22 फरवरी को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया था। 21 फरवरी को ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के कुल 24 ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान वीरेंद्र राम द्वारा बनाई गई कंपनियों के अलावा 100 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला। छापामारी के दौरान 1.50 करोड़ रुपये के जेवरात और करीब 30 लाख रुपये नकद मिले थे।

Share this: